
ईपीएफओ ने डेडलाइन को बढ़ाकर अब 15 मार्च कर दिया
Feb 25, 2025
नई दिल्ली । ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाकर अब 15 मार्च कर दिया है। बता दें कि ईपीएफओ की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ईएलआई) का लाभ उठाने के लिए यूएएन एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। यह डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अंतिम तिथि 15 फरवरी थी।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12-अंकों का नंबर होता है, जिसका इस्तेमाल प्रोविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह कर्मचारियों को अपने पीएफ को ट्रैक करने, एक्सेस करने और वित्तीय लेन-देन को सरल बनाने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफार्म प्रदान करता है। यूएएन एक्टिवेट होने के बाद कर्मचारी ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। वे अपने पीएफ खाते की जानकारी देख सकते हैं, पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं, पैसे निकालने, एडवांस लेने या पीएफ ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।