कपल की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की एंट्री
Jan 02, 2025
नई दिल्ली । दिल्ली के मॉडल टाउन थाने के कल्याण विहार इलाके में 31 दिसंबर की रात पुनीत खुराना ने सुसाइड की थी। वह वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर थे। इस बेकरी कारोबार में उनकी पत्नी मनिका भी पार्टनर हैं। दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था। दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक पुनीत खुराना और उनकी पत्नी मनिका पाहवा के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। पुनीत के परिजनों के अनुसार, दोनों शादी से पहले एक-दूसरे को जानते थे। पुनीत और मनिका की शादी 2016 में हुई। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और दो साल बाद नौबत तलाक पर आ गई। इस बीच दोनों की जो कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है, उसमें पुनीत ने कहा है कि ‘इन बातों का अब कोई मतबल नहीं है, मेरा किसी से चक्कर नहीं है।
अब बता दो क्या चाहिए।’ यानी पुनीत और मनिका के बीच रिश्ते खराब होने में किसी तीसरे का दखल था?दिल्ली पुलिस ने बताया कि मनिका अपने मायके में रह रही है। पुलिस पुनीत सुसाइड केस की जांच कर रही है। मनिका से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच रिश्ते शादी के डेढ़ साल बाद ही बिगड़ गए थे। पुनीत और मनिका के बीच हुई बातचीत में पुनीत द्वारा कहा गया कि ‘ मेरा किसी से चक्कर नहीं है’। एक ओर मनिका ये भी कहती दिख रहीं हैं कि ‘मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो।’ इससे प्रतीत होता है कि पुनीत और मनिका के रिश्ते खराब होने में कोई तीसरा भी था। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।