
बचपन के दोस्त के धोखे के कारण संयुक्त अरब अमीरात में कानूनी पचड़े में फंस गया इंजीनियर
Nov 29, 2024
बचपन के दोस्त के धोखे के कारण संयुक्त अरब अमीरात में कानूनी पचड़े में फंस गया इंजीनियर
रियाद । संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय इंजीनियर को अपने बचपन के दोस्त के धोखे के कारण बड़ी कानूनी मुश्किल में पड़ गया। यह संकट तब शुरू हुआ जब उसके बैंक खाते में 2100 दिरहम (करीब 48,194.64 रुपये) जमा हुए। इंजीनियर के बचपन के दोस्त ने एक अन्य दोस्त के बिजनेस लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए इंजीनियर से बैंक डिटेल्स मांगी थीं। दोस्त ने पैसे भेजे, लेकिन इंजीनियर को पता नहीं था कि ये रकम किसी भारतीय कारोबारी द्वारा भेजी गई है। यह राशि व्यवसायी ने व्हाट्सएप के जरिए अपने एक कर्मचारी को सौंपने का निर्देश दिया था। व्यवसायी 10,000 दिरहम भेजने की योजना बना रहा था, जिसकी पहली किस्त 2100 दिरहम थी।
जब व्यवसायी का कर्मचारी पैसे लेने नहीं पहुंचा और लेन-देन अधूरा रह गया, तब व्यवसायी ने यूएई पुलिस को मामले की सूचना दी। जांच में सामने आया कि रकम सीधे इंजीनियर के बैंक खाते में जमा हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इंजीनियर पर धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया। पूछताछ में इंजीनियर ने स्पष्ट किया कि उसने अपनी बैंक डिटेल्स केवल अपने बचपन के दोस्त को दी थीं। इंजीनियर ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया। इंजीनियर के वकील ने कोर्ट में बताया कि इंजीनियर और शिकायतकर्ता आपस में दोस्त थे, और इंजीनियर का अपराध में कोई हाथ नहीं था।
वकील ने कोर्ट में कहा, “शिकायतकर्ता और मेरा मुवक्किल दोस्त हैं। उनके बीच मामला सुलझ चुका है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और लिखित में छूट भी दी है। इसलिए आरोपी को बरी किया जाना चाहिए।