तरनतारन में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Mar 01, 2025

तरन तारन। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास बाइक पर सवार तीन गैंगस्टरों का थाना सरहाली की पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली के कुछ गैंगस्टर रंगदारी वसूलने के क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह की अगवाई में पुलिस पार्टी द्वारा कस्बे में नाकाबंदी की गई जिस दौरान नौशहरा पन्नुआ से गांव खेड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवारों रुकने का इशारा किया गया।

बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई। एक गोली थाना सरहाली प्रभारी की सरकारी गाड़ी पर लगी। 

जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिनके नाम आकाशदीप सिंह रोबनप्रीत सिंह है। जबकि पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर तीसरे आरोपित करनदीप सिंह को काबू कर लिया गया। अजय राज सिंह ने बताया कि इनके संबंध कनाडा बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके , सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा व गोपी लंबरदार के साथ है। यह लोग इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हो गए जबकि तीसरा काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से 32 बोर के दो पिस्तौल चार कारतूस बरामद किए गए हैं।एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि नवंबर महीने में कस्बा नौशहरा पन्नुआ में 15 आम आदमी पार्टी के नेता बिकर सिंह की गोलियां मार कर हत्या की गई थी। जिस बाबत थाना सरहाली में केस दर्ज किया गया था।


Subscribe to our Newsletter