डॉगी कोलंबो संग सैर करते स्पॉट किया एमीली को

Jan 12, 2024

बीते दिन हॉलीवुड स्टार एमीली राताजकोवस्की को न्यूयॉर्क शहर के वेस्ट विलेज में डॉगी कोलंबो संग सैर करते देखा गया। एक्ट्रेस के इस अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया और उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहने नजर आईं। इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज, रेड कैप और ब्लैक चश्मे के साथ कंप्लीट किया।

अपने डॉगी के पट्टे को हाथ में पकड़े और हाथों को पॉकेट में डाले वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर सैर करती दिखीं। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने कई जबरदस्त पोज दिए। काम की बात करें तो एमिली को आखिरी बार फिल्म लाइंग एंड स्टीलिंग में देखा गया था। वहीं, 2022 में उन्हें झाइव नामक टीवी शो में देखा गया था। बता दें कि हॉलीवुड स्टार एमीली राताजकोवस्की एक बड़ी डॉग लवर हैं। वह अपने डॉगी पर बच्चों की तरह प्यार लुटाती हैं। 

Subscribe to our Newsletter