इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024: सेमीफाइनल में पहुंचीं चार टीमें
Okt 24, 2024
पहले सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान, दूसरे भारत और अफगानिस्तान खेला जाएगा
अल अमेरात। इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है, जिसमें सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का चयन हो गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें बांग्लादेश ए और हांगकांग ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। इसी तरह, भारत के ग्रुप बी से यूएई और ओमान की टीमें भी अंतिम चार का टिकट कटाने में चूक गईं।
इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी। श्रीलंका ने ग्रुप ए से जबकि पाकिस्तान ने ग्रुप बी से अंतिम चार में जगह बनाई है। यह मुकाबला अल अमेरात में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। उसी दिन, दूसरे सेमीफाइनल में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जो शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपने तीन मैचों में से दो जीतकर 4 अंक हासिल किए और ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। अफगानिस्तान ने भी 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, लेकिन उसका नेट रन रेट श्रीलंका से कम था। भारत ने अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 अंक प्राप्त किए और ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री पाई। पाकिस्तान ने भी अपने तीन में से दो मैच जीतकर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया।
भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में ओमान को 6 विकेट से हराया। आयुष बडोनी की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 28 गेंद शेष रहते ओमान को शिकस्त दी। भारतीय टीम ने ओमान को 140 रनों पर रोकने के बाद 15.2 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में यूएई को 114 रन से पराजित किया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अब सभी चार टीमों की नजरें फाइनल पर हैं, जो रविवार, 27 अक्टूबर को अल अमेरात में शाम 7 बजे खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अब तक कई रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना है, और सभी टीमें खिताब जीतने के लिए तैयार हैं।