एलन मस्क ने कहा- टिकटॉक में कोई दिलचस्पी नहीं

Feb 10, 2025

वा‎शिंगटन । अमेरिका में सुरक्षा चिंताओं के चलते ‎टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार पर एक नजर है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को इस लोकप्रिय ऐप को खरीदने का सुझाव दिया था। लेकिन एलन मस्क ने अब यह बताया है कि उन्हें ‎टिकटॉक में कोई दिलचस्पी नहीं है। जर्मनी में हुए वेल्ट आर्थिक शिखर सम्मेलन के दौरान एलन मस्क ने यह बयान दिया कि उन्होंने ‎टिकटॉक को खरीदने के लिए कोई बोली नहीं लगाई है और न ही इसके खरीदने की कोई योजना है।

उन्होंने साफ किया कि वे नई कंपनियां बनाते हैं, खरीदते नहीं। चीन की इस रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें यह दावा किया गया था कि टिकटॉक के अमेरिकी संपतियों की बिक्री पर विचार किया जा रहा है। ‎टिकटॉक के प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज किया और कहा है कि यह सभी अफवाहें मात्र कल्पनाएं हैं, जिन पर कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। साथ ही ट्रंप ने 75 दिनों की अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है। एलन मस्क के इन बयानों से स्पष्ट हो गया है कि उन्हें ‎टिकटॉक में दिलचस्पी नहीं है और उनका केवल नए और आवश्यक क्षेत्रों में निवेश करने का ध्यान है।



Subscribe to our Newsletter