एलन मस्क ने खुद का एआई चैटबॉट जीआरओके-3 लॉन्च ‎किया

Feb 18, 2025

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे रईस व्य‎क्ति एलन मस्क ने अब एआई की रेस में भी कदम रख दिया है। हाल ही में एलन मस्क ने एआई प्लेटफॉर्म जेटजीपीटी को खरीदने के लिए बोली लगाई थी लेकिन अब एलन मस्क ने खुद का एआई चैटबॉट जीआरओके-3 लॉन्च कर दिया है। एलन मस्क के जीआरओके-3 का सीधा मुकाबला चीन के डीपसीक और ओपनएआई के चेटजीपीटी से होने वाला है। एलन मस्क ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट करते हुए जीआरओके-3 के लॉन्च होने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब एलन मस्क द्वारा नया एआई चैटबॉट जीआरओके-3  लॉन्च कर दिया गया है।

एआई चैटबॉट जीआरओके-3 का इस्तेमाल पहले केवल एक्स के प्रीमियम यूजर्स कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को एक्स को अपडेट करना होगा. इसके अलावा एआई चैटबॉट जीआरओके-3 के इस्तेमाल के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लॉन्च भी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि एआई चैटबॉट जीआरओके-3 अब तक का सबसे स्मार्ट एआई होने वाला है, जिसे एक लाख एन‎विडिया जीपीयू की मदद से ट्रेनिंग दी गई है।


Subscribe to our Newsletter