साइकिल से गिरे ग्यारह वर्षीय बालक की मौत, पेट में घुस गया था हैंडल

Dec 06, 2024

इन्दौर एक दर्दनाक हादसे में दोस्तों के साथ कॉलोनी में ही साइकिल चला रहे कक्षा 7 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय बालक की अचानक गिरने से मौत हो गई। माता-पिता ने परोपकारी निर्णय लेते हुए बच्चे की आंखें दान कर दी। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सुनील शेजवार के अनुसार सुदामा नगर निवासी कृष्णा उर्फ वत्सल उम्र ग्यारह वर्ष पिता आशीष रावत निवासी सुदामा नगर बुधवार शाम दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था।

इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिरा तो साइकल का हैंडल उसके पेट में घुस गया जिसमें वह बेहोश हो गया। दोस्तों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे तत्काल चोइथराम हास्पिटल लेकर पहुंचें जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वत्सल सेंट नार्बट स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ रहा था और माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के अनुसार शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार वत्सल के साइकिल चलाते गिरने के बाद साइकिल का हैंडल तेजी से उसके पेट में घुसा जिसके कारण उसका लिवर फट गया और उसकी मौत हो गई। अन्नपूर्णा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


Subscribe to our Newsletter