आज होगा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति पद का चुनाव

Dec 18, 2024

नागपुर,। पिछले दो साल से रिक्त महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति पद के लिए चुनाव आज 19 दिसंबर को कराने की घोषणा उपसभापति नीलम गोरहे ने की है। उन्होंने विधान परिषद में बताया कि उम्मीद है कि इस अधिवेशन सत्र में विधान परिषद के सभापति का चुनाव हो जायेगा। इसी के तहत अब यह चुनाव होगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आदेशानुसार विधान परिषद के सभापति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा उपसभापति नीलम गोरहे ने की। इसके मुताबिक आज 19 दिसंबर को मतदान होगा। मालूम हो कि पूर्व अध्यक्ष रामराजे निंबालकर के कार्यकाल के बाद अध्यक्ष का पद खाली है।

इस पद के लिए 19 दिसंबर को चुनाव होगा। दरअसल, अगस्त 2022 में रामराजे नाइक निंबालकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से विधान परिषद के अध्यक्ष का पद खाली है लेकिन आगामी राजनीति को देखते हुए चर्चा है कि यह पद भरा जाएगा। विधान परिषद के सभापति पद पर एनसीपी (अजित पवार ने दावा किया है। विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के पास है, जबकि विधान परिषद के उपाध्यक्ष का पद शिवसेना (शिंदे) के पास है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पद पर एनसीपी का कोई सदस्य चुना जाएगा। लेकिन भाजपा ने अपने विधायक राम शिंदे को विधान परिषद के सभापति पद के लिए चुना है जिससे एनसीपी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। 

Subscribe to our Newsletter