‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना के लिए पीएम का एकता कपूर ने माना आभार

Nov 20, 2024

मुंबई । साल 2002 की गोधरा त्रासदी पर आधारित बॉलीवुड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के जवाब में फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।  उन्होंने एक्स पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, # दसाबरमतिरिपोर्ट पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इनसे हमारा मनोबल बढ़ा है। यह साबित करता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एकता ने आगे कहा कि मोदी की सराहना फिल्म की पूरी टीम के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी और इसे दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगी। विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 की त्रासदी को केंद्र में रखती है, जब गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 लोगों की जान चली गई थी। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। फिल्म ने सच्चाई और इससे जुड़ी अफवाहों के बीच की दूरी को पाटने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म ने सच्चाई को दिखाने के लिए एक संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया है और इसे दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। 

बता दें कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए इसे सच्चाई को उजागर करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।फिल्म पर एक यूजर की टिप्पणी का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, नकली कथा केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। तथ्य हमेशा सामने आते हैं। यूजर ने फिल्म को अवश्य देखने योग्य बताते हुए 2002 की त्रासदी की सच्चाई को उजागर करने के लिए इसकी सराहना की थी। 


Subscribe to our Newsletter