
ईआईएल हाइड्रोकार्बन से परमाणु परियोजनाओं में प्रवेश करेगी
Feb 13, 2025
नई दिल्ली । भारतीय कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र से बाहर निकलकर परमाणु परियोजनाओं में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है। अपने व्यापक इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन क्षमताओं के साथ, ईआईएल अब परमाणु क्षेत्र में भी कदम रखने को तैयार है। कंपनी की चेयरमैन ने बताया कि ईआईएल छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर (एसएमआर) बनाने की भी योजना बना रही है जो उन्हें नए बाजारों में व्यापार करने में मदद करेगा।
ईआईएल का लक्ष्य है विदेश में अधिक कारोबार करना, खासकर पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में। उन्होंने बताया कि कंपनी अब और अधिक परमाणु परियोजनाओं में भाग लेने के लिए काम कर रही है और उच्च स्थायित्व वाले परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करने की योजना है। इसके साथ ही वे एक नवीनतम प्रौद्योगिकी में इक्विटी निवेश की संभावना भी देख रहे हैं। ईआईएल का यह निर्णय उनकी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ाने और उन्हें नए बाजारों में स्थापित करने में मदद करेगा। इससे कंपनी के ग्रोथ पॉटेंशियल को बढ़ाने में सहायता मिलेगी और भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देने में मदद मिलेगी।