ईडी का चावल कारोबारियों पर छापा, करोड़ों की संपत्ति का मामला
Dec 18, 2024
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर से छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। सुबह-सुबह राजधानी रायपुर के मोहदापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर और गरियाबंद के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापेमारी की। मैनपुर में छापे के लिए ईडी की टीम सुबह 6 बजे करीब 10 से ज्यादा वाहनों के साथ पहुंची। यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने के मामले को लेकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मैनपुर के जाड़ापदर में बनाए जा रहे एक राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। यह मिल इकबाल मेमन के बेटे गुलाम मेमन द्वारा बनाया जा रहा था। विरोध के बाद ग्रामीणों ने ईडी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि बेरोजगार गुलाम मेमन ने बीते एक-डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। शिकायत के बाद ईडी ने मामले की गहन जांच शुरू की। शुरुआती जांच में चावल कारोबारियों की आय और संपत्तियों में बड़े अंतर का पता चला। इसके बाद आज यह छापेमारी की गई। ईडी की कार्रवाई के चलते स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है। ग्रामीणों का कहना है कि चावल मिल और संपत्ति खरीद से जुड़ी गतिविधियों में पारदर्शिता नहीं है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई अन्य ईडी की छापेमारियों से भी जुड़ी हो सकती है। इससे पहले भी राज्य में कई कारोबारियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।