
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
Mar 10, 2025
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास समेत प्रदेशभर में 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने तड़के छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच के तहत दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है।
इस रेड को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई भाजपा के इशारे पर की जा रही है ताकि राजनीतिक दबाव बनाया जा सके। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भूपेश बघेल को निशाना बनाना विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है। फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई समेत कई अन्य जिलों में जांच कर रही हैं। छापेमारी के दौरान अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।