फिल्म ‘राजा साब’ का बेसब्री से इंतजार

Jan 19, 2024

फैंस को सुपर स्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘राजा साब’ का बेसब्री से इंतजार है। यह पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब इसको लेकर नई अपडेट मिली है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर लोगों में जोश जगा दिया है। इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास नए और अतरंगी लुक में दिख रहे हैं। प्रभास लुंगी लहरा रहे हैं। प्रभास का ये साउथ इंडियन लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

काली शर्ट, लुंगी और स्लीपर पहने प्रभास को देख उनके फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। प्रभास के बैकग्राउंड में एक गली और उसमें खूब सारी आतिशबाजी देखने को मिल रही है। प्रभास ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “इस त्योहारी सीजन में ये लीजिए ‘द राजा साब’ की पहली झलक। आप सभी को शुभकामनाएं।” प्रभास के लुक को देखकर लग रहा है कि नई फिल्म में वह गली के बादशाह टाइप का कोई रोल कर रहे हैं।।।बाकी उनका तेवर और फिल्म का टाइटल तो है ही ‘राजा साब।’ 


Subscribe to our Newsletter