ई-कॉमर्स क्षेत्र त्योहारों से पहले करेगा 12.5 लाख ‎नियु‎‎क्तियां

Aug 09, 2024

मुंबई। त्योहारी सीजन के दौरान मांग में बढ़ोतरी होने की संभावनाओं को देखते हुए ई-कॉमर्स क्षेत्र 12.5 लाख भर्तियां करने पर ‎विचार कर रहा है। इनमें 10 लाख अस्थायी और 2.5 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को नियुक्ति हो सकती है। टीमलीज सर्विसेज ने कहा ‎कि त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स उद्योग की बिक्री में 35 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। टीमलीज सर्विसेज के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि यह भर्ती न सिर्फ रोजगार सृजन में ई-कॉमर्स क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है, बल्कि 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के भारत के लक्ष्य में इसके महत्वपूर्ण योगदान को भी दर्शाता है।

आईटी कंपनियां धीरे-धीरे मंदी से बाहर निकलने लगी हैं। आने वाले समय में ये अच्छी खासी भर्तियां करने के लिए तैयार हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल तक इस क्षेत्र में नियुक्तियों में 8.5 फीसदी की बढ़त हो सकती है। सभी तकनीकी नौकरियों में से 70 फीसदी मांग सॉफ्टवेयर के लिए है। पिछले साल के अंत और इस साल की शुरुआत में कुशल प्रतिभाओं की मांग तेजी से बढ़ी है।


Subscribe to our Newsletter