स्मार्ट चिप की लापरवाही से कार्ड बनना बंद, लोग हो रहे परेशान
Sep 19, 2024
- बीते एक महीने से सैकड़ों आवेदक हो रहे हैं परेशान
भोपाल। आरटीओ कार्यालया में स्मार्ट चिप कंपनी की लेटलटीफी के कारण कार्ड पेडेंसी का काम बढ़ रहा है। सही समय पर कार्ड का आर्डर नहीं देने के कारण कार्ड की रैक भोपाल पहुंचने में समय लग रहा है। त्योहारी सीजन होने के कारण लगातार वाहन खरीदने वाले नए वाहन खरीद रहे हैं, लेकिन उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट होकर नहीं मिल रहे हैं। गणेश चतुर्थी पर्व होने के कारण चार दिन बाद आज सैकड़ों फाइलें नए रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ पहुंचेंगी। ऐसे में कार्ड की पेडेंसी और बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आम दिनों में भोपाल आरटीओ में 500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस और 1000 के नजदीक नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की फाइलें पहुंचती हैं। ऐसे में यह पेडेंसी लगातार वाहन मालिकों और आवेदकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
लोग रोज होते हैं परेशान
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में कार्ड की पेडेंसी लगातार मुसीबत बनी हुई है। यहां पर कार्ड नहीं होने से नए एवं पुराने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाने वाले सैकड़ों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। आज चार दिन के अवकाश के बाद आरटीओ कार्यालय खुला है, तो सुबह से लोगों की कार्ड के लिए भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से कार्ड पेडेंसी चलने के कारण हजारों आवेदक परेशान हो रहे हैं। अवकाश के पहले तक करीब 10 हजार कार्ड पेडिंग थे। हालांकि कुछ दिनों पहले 7 हजार कार्ड आए थे, लेकिन पेडेंसी अब भी बरकरार है। फिलहाल आरटीओ परिसर में रोजाना सैकड़ों लोग अपने लाइसेंस लेने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड के संबंध में भी यही स्थिति बनी हुई है।