डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज और प्राइवेट फर्मों की नजर भारत की सीरम पर

Jun 19, 2024

नई दिल्ली,। बायो फार्मास्युटिकल्स कंपनी भारत सीरम एण्ड वैक्सीन्स (बीएसवी) पर डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज (डीआरएल) और वै​श्विक प्राइवेट इ​क्विटी फर्मों ईक्यूटी और वारबर्ग पिनकस की नजर टिक गई है। सूत्रों ने बताया कि तीनों कंपनियां इस कंपनी में एडवेंट की हिस्सेदारी खरीदना चाहती हैं। सूत्रों ने कहा कि मैनकाइंड फार्मा भी इस होड़ में शामिल है लेकिन उसे मूल्यांकन ज्यादा लग रहा है। एक सूत्र ने बताया कि बीएसवी की कीमत 1.25 अरब से 1.5 अरब डॉलर लगाई है, जबकि पहले दो अरब डॉलर मूल्यांकन पर बात हुई थी। 2019 में कंपनी का मूल्यांकन 50 करोड़ डॉलर था।

सूत्रों ने कहा कि अगर बीएसवी का मूल्यांकन कम होता है तो मैनकाइंड इस बारे में सोच सकती है। मैनकाइंड फार्मा, डीआरएल, ईक्यूटी और वारबर्ग पिनकस से भारत सीरम एण्ड वैक्सीन्स में हिस्सेदारी खरीदने की योजना के बारे में पूछा गया लेकिन चारों ने ही इनकार कर दिया। प्राइवेट इ​क्विटी दिग्गज एडवेंट ने फरवरी 2020 में भारत सीरम एण्ड वैक्सीन्स में पीई निवेशकों ऑर्बिमेड ए​शिया और कोटक पीई की समूची हिस्सेदारी खरीद ली थी जिसके बाद कंपनी में उसकी कुल 74 फीसदी हिस्सेदारी हो गई थी। फार्मास्युटिकल्स विभाग से मंजूरी मिलने के बाद 2023-24 में एडवेंट ने दफ्तरी परिवार से बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीद ली। अब वह बीएसवी से निकलना चाह रही है।

अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 में बीएसवी का कर पूर्व मुनाफा 500 करोड़ रुपए रहा और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी 650 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाना चाहती है। एडवेंट को वित्त वर्ष 2025 के कर पूर्व मुनाफे से 20 से 25 गुना कीमत मिलने की उम्मीद है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि बीएसवी महिला स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादन बनाती है। साथ ही वह प्रजनन चिकित्सा में मदद करती है और क्रिटिकल केयर उत्पाद भी बनाती है। सूत्रों ने कहा कि नि:संतान मामले बढ़ने के कारण ऐसे उत्पादों और सेवाओं की काफी मांग है और इनका बाजार तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि फार्मा कंपनियां बीएसवी में दिलचस्पी दिखा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक देश में करीब दो करोड़ दंपती संतान नहीं होने से परेशान हैं और दुनिया भर में ऐसे छह से आठ करोड़ दंपती हैं। पिछले साल के अंत से खबरों में दावा किया गया है कि जायडस कैडिला, डीआरएल और कार्लाइल, ब्लैकस्टोन और केकेआर जैसी पीई दिग्गज बीएसवी में एडवेंट की हिस्सेदारी लेने की इच्छुक हैं।


Subscribe to our Newsletter