एक बार फिर अपनी पुरानी टीम गुजरात जायंट्स से खेलती नजर आयेंगी डॉटिन

मुम्बई । वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल)  2025 में गुजरात जायंट्स ने (1.70 करोड़ रुपये) में खरीदा है। ऐसे में वह एक बार फिर घर वापसी हुई है। इसके तहत वह अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी गुजरात जॉयंट्रस की ओर से खेलती नजर आयेंगी। डॉटिन को गुजरात ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।  डिएंड्रा के नाम महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड है। उन्होंने 38 गेंदों पर शतक लगाया था। डॉटिन का आधार मूल्य 50 लाख था।  इस वर्ग में 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम शामिल कराया था। नीलामी में डॉटिन के लिए पहली बोली यूपी वॉरियर्स ने लगाई थी। वहीं पहले सत्र में गुजरात जॉयंट्स ने इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया था। जॉयंट्स ने इस खिलाड़ी पर सीधे 85 लाख से बोली की शुरुआत की। डॉटिन को शामिल करने के लिए वॉरियर्स और जॉयंट्स में मुकाबला हुआ। 

डॉटिन ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 गेंदों पर टी20 में शतक लगा दिया था। उस मैच में इस क्रिकेटर ने 45 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाये थे। डॉटिन आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही कसी हुई गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं। ऐेसे में लीग में गुजरात को उसका फायदा मिलेगा। 


Subscribe to our Newsletter