साक्षात्कार में नहीं करें ये गलतियां
Ags 09, 2024
अच्छी नौकरी में चयन आपकी योग्यता के आधारी पर होता है लेकिन अगर साक्षात्कार सही नहीं हो तो हाथ आई नौकरी भी निकल जाती है। इस बात से इंकार नहीं सकते कि साक्षात्कार देने का सही तरीका भी आपको एक बढ़िया नौकरी दिला सकता है। अक्सर लोग साक्षात्कार देते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिस वजह से वह नौकरी खो देते हैं। इनमें से एक है नरमी से पेश ना आना। साक्षात्कार के दौरान कुछ उम्मीदवारों का व्यवहार नरम नहीं होता। ऐसा कभी न करें। आपके बुरे बर्ताव से नौकरी तो नहीं मिलेगी साथ ही आपके छवि पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आप एक नई कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जा रहे हैं, और कंपनी से संबंधित कोई सवाल नहीं पूछते हैं तो इसका भी गलत प्रभाव पड़ता है। नौकरी देने वाले को लगता है कि आप नौकरी को लेकर गंभीर नहीं है और नई कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानते। आप जिस भी जगह साक्षात्कार देने जा रहे हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करके जाएं. ताकि आप कंपनी से संबंधित कोई भी सवाल-जवाब कर सकें। एक चीज का हमेशा ख्याल रखें कि जब भी आप कोई अलग हटकर और लॉजिकल सवाल पूछते हैं तो आपका विशेष प्रभाव पड़ता है।