अच्छे दिनों में अपना जीवन जीना न भूलें: हिना खान

Jul 18, 2024

मुंबई । पिछले दिनों तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी और अब वह कुछ दिनों बाद काम पर लौट आई हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टेप से अपने जख्म को छुपाती नजर आ रही है। उन्होंने बड़े बालों का एक नकली विग लगाया है और मेकअप किए वह काफी सुंदर लग रही है। वीडियो में वह काम पर लौटकर काफी खुश नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में हिना खान ने लिखा- अच्छे दिनों में अपना जीवन जीना न भूलें, चाहे वे कितने भी कम क्यों न हों। ये दिन अभी भी महत्वपूर्ण हैं। बदलाव को स्वीकार करें, अंतर को अपनाएँ और इसे सामान्य बनाएँ। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि मुझे अपना काम पसंद है। जब मैं काम करती हूँ तो मैं अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं काम करते रहना चाहती हूं। 

उन्होंने कहा- आप सभी खूबसूरत लोग जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं, याद रखें, यह आपकी कहानी है, यह आपका जीवन है। आप तय करें कि इससे क्या बनाना है। हार न मानें और वह खोजें जो आपको पसंद है। हिना खान के इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। बता दें कि हिना खान ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, वह इस गंभीर बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं और दूसरे के लिए भी प्रेरणा साबित हो रही हैं।


Subscribe to our Newsletter