सिनर और अल्कराज से निपटने रणनीति बनाएंगे जोकोविच

ब्रिस्बेन । सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि उनका लक्ष्य 12 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अपने नए कोच एंडी मर्रे के साथ मिलकर रणनीति बनाना है जिससे की यानिक सिनर और कार्लोस अल्कराज जैसे युवा खिलाड़ियों से मुकाबला किया जा सके। 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी 23 वर्षीय सिनर ने गत वर्ष ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी ओपन तथा 21 वर्षीय अल्कराज ने विंबलडन और फ्रेंच ओपन में पुरुष एकल के खिताब जीते थे। ऐसे में अब जोकोविच इन खिलाड़ियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियेां को पुख्ता करना चाहते हैं। जोकोविच ने कहा कि मर्रे के साथ मिलकर सिनर और अल्कराज के वीडियो देखकर उनके खेल की समीक्षा करेंगे। 

अपने 100वें एटीपी खिताब को हसिल करने का प्रयास कर रहे जोकोविच ने कहा कि वह मर्रे साथ मिलकर अपने खेल में छोटे-छोटे बदलाव करेंगे। जोकोविच ने कहा, ‘मैं अपने खेल में अधिक बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं निश्चित रूप से सुधार करना चाह रहा हूं, भले ही यह मामूली हो। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हूं। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। 


Subscribe to our Newsletter