जिला पंचायत में शासकीय विभागों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
Jan 02, 2025
कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विगत दिवस जिला पंचायत के सभागार में कर्मदक्ष संस्था के द्वारा हाई इंपैक्ट मेगा वाटरशेड प्रोजेक्ट फेस 2 छत्तीसगढ़ के तहत शासकीय विभागों के साथ जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं।
कार्यशाला में बताया गया हैं कि हाई इंपैक्ट मेगा वाटरशेड प्रोजेक्ट फेस 2 छत्तीसगढ़ परियोजना के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को वाटरशेड दृष्टिकोण से देखते हुए ग्रामीणों के जीवन स्तर, आजीविका, जंगल, जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों को मनरेगा से करने में तकनीकी मार्गदर्शन कर्मदक्ष संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी के साथ-साथ तकनीकी रूप से क्षमतावर्धन करना और महिला मेट व रोजगार सहायिका को सशक्त करना, महिला उत्पादक समूह और कृषि क्लस्टर के द्वारा एकत्रीकरण एवं बाजार से लिंक करना, आदि कार्यों में सहयोग कर्मदक्ष संस्था के द्वारा किया जाएगा।
कार्यशाला में सभी विभागों के साथ विस्तृत कार्य योजना बनाने चर्चा की गई, जिसमें मनरेगा के साथ सभी डिपार्टमेंट अपने-अपने विभागीय योजनाओं के साथ अभिसरण कर सकेंगे। उद्यानिकी विभाग से जानकारी दी गई कि सवा एकड़ से 5 एकड़ के बीच वृक्षारोपण के लिए योजना तैयार की जा सकती है। उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वन परिक्षेत्र अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग कोरबा, कटघोरा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला कोरबा, उपसंचालक कृषि विभाग, सहायक संचालक उद्यान विभाग, डीपीएम एनआरएलएम, कार्यक्रम अधिकारी क्रेडा,सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत कोरबा, पोंडी-उपरोड़ा, बीपीएम एनआरएलएम, सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग, सहायक संचालक पशुपालन विभाग, सीएफपी एक्सपर्ट सहित कर्मदक्ष संस्था के सदस्य उपस्थित थे।