) जिलाध्यक्षों ने हार का ठीकरा भितरघातियों पर फोडा कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों ने जमकर निकाली भड़ास

Des 27, 2023

 भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ ने संगठन की व्यवस्था पर प्रश्न उठाए। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कई शिकायतें भी संगठन के पास पहुंच चुकी हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह की पहली बैठक में पदाधिकारियों ने जमकर भड़ास निकाली। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। जिला कार्यकारिणी और प्रभारी फिलहाल काम करते रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों के अनुसार इसमें छतरपुर जिला इकाई के अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा ने नहीं, हमारे लोगों ने ही हराया है।

जिनको टिकट नहीं मिला, उन्होंने दोगुनी ताकत पार्टी प्रत्याशी को हराने में लगाई। लाड़ली बहना या ईवीएम ने हमें नहीं हराया है। प्रत्येक विधानसभा में 50 हजार से अधिक वोट मिले हैं। उन्होंने छतरपुर से चुनाव हार आलोक चतुर्वेदी को खजुराहो संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की बात भी रखी। वहीं, श्योपुर के अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि प्रत्याशी ही चुनाव लड़ता रहा। संगठन कहीं नजर नहीं आया। मंडला और मुरैना इकाई के पदाधिकारियों ने संगठन की नियुक्ति प्रक्रिया की बात उठाई। उन्होंने कहा कि हमें पता ही नहीं चलता है और नियुक्ति हो जाती है। बैठक के बाद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भितरघात को लेकर शिकायतें आई हैं, जांच करके कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सबकी बात सुनने के बाद कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जिलों की कार्यकारिणी और प्रभारी काम करते रहेंगे।

जिला अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करें। ब्लाक इकाइयों में नियुक्तियां अब राज्य स्तर से नहीं होंगी। जिला इकाइयां गुण-दोष के आधार पर निर्णय करेंगी। अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन में राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता बनाकर कर दी गई है। काम करने वालों को संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी। मैं और प्रदेश अध्यक्ष पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रत्येक तहसील और ब्लाक तक पहुंचेंगे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब कम समय बचा है, इसलिए तैयारी में जुट जाएं। पार्टी को विधानसभा चुनाव में 40.40 प्रतिशत मत मिले हैं, इसे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर सामूहिक रूप से प्रयास करें। इस दौरान पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के टिकट जल्दी घोषित करने और बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की बात कही।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में पार्टी नेतृत्व के स्तर से निर्णय लिया जाएगा, लेकिन युवाओं को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में टिकट वितरण को लेकर भी बात उठी। कुछ पदाधिकारियों ने तीन-तीन सर्वे कराने को लेकर प्रश्न उठाते हुए कहा कि इनकी आवश्यकता नहीं है। आम सहमति से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने चाहिए। सूत्रों के अनुसार इस पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष था, इस नाते टिकट वितरण में यदि कोई गलती या कमी रही तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संघर्ष के इस दौर में यह जिम्मेदारी मिली है। सबके सहयोग से मैं की जगह हम के सूत्र वाक्य से हम सब आगे की यात्रा तय करेंगे, मिलकर लड़ेंगे और फिर जीतेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति थे। 



Subscribe to our Newsletter