कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

Mar 12, 2025

भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी बैंकों को क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो बढ़ाने के निर्देश दिए कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की। बैठक में जिले के विभिन्न बैंकिंग मापदंडों की समीक्षा की गई। स्वनिधि भी स्वाभिमान भी अभियान की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिवस में पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री टंटया मामा, बिरसा मुंडा, डॉ. अंबेडकर, संत रविदास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक चक्रवर्ती, एलडीओ आरबीआई प्रखर उपाध्याय, डीडीओ नाबार्ड श्रीमती जसप्रीत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन एवं मत्स्य पालन कार्ड के माध्यम से हितग्राहियों को लाभांवित करें।

कलेक्टर सिंह ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। 


Subscribe to our Newsletter