
दिलजीत के कॉन्सर्ट ने विवादों का नया मोर्चा खोल दिया
Dec 18, 2024
चंडीगढ बालीवुड के सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-इलुमिनाती कॉन्सर्ट के चलते सुर्खियों में हैं। चंडीगढ़ में हाल ही में हुए उनके कॉन्सर्ट ने विवादों का नया मोर्चा खोल दिया।
दिलजीत ने उस समय शराब और नशे से जुड़े गाने गाए, जब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले गाने न गाने की सलाह दी थी। इसके बावजूद दिलजीत ने अपने हिट गाने जैसे पंज तारे ठेके उते बेके तारया नी को अपनी परफॉर्मेंस का हिस्सा बनाया, जो उनके और आयोग के बीच विवाद का कारण बन गया। इससे पहले, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले, आयोग की प्रमुख शिप्रा बंसल ने दिलजीत को खास तौर पर पटियाला पैग और 5 तारा जैसे शराब से संबंधित गाने गाने से मना किया था, लेकिन दिलजीत ने इन सलाहों को नजरअंदाज करते हुए वही गाने गाए, जो उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कन्सर्ट का हिस्सा बनाए। कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत ने इस शो को शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश के नाम किया, जिन्होंने शतरंज वर्ल्ड कप में भारत का नाम रोशन किया था। उन्होंने गुकेश की संघर्ष और सपने पूरे करने की कहानी साझा करते हुए उनके समर्पण को सलाम किया।
इसके अलावा, दिलजीत ने एक नया गाना भी रिलीज किया, जो वर्तमान में चर्चा में है। कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत को हैदराबाद में भी एक एडवाइजरी मिली थी, जिसे उन्होंने अपने अंदाज में नकारा किया था। दिलजीत ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग्स की तरह तेवर दिखाते हुए इस एडवाइजरी को खारिज किया, जिससे उनका स्टाइल और व्यक्तित्व और भी स्पष्ट हुआ। यह पूरा विवाद दिलजीत के लिए न सिर्फ एक प्रदर्शन बल्कि एक बयान बन गया, जहां उन्होंने अपनी स्वतंत्रता और व्यक्तिगत शैली का बचाव किया।