रात्रि के समय महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 112/100 सेवा

Mar 17, 2025

भोपाल  । थाना बदरवास क्षेत्र से अपने गांव जाने के लिए महिला को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112/100 एफआरव्ही ने सुरक्षित घर तक पहुँचाया। शिवपुरी के थाना बदरवास क्षेत्र के बराई रोड़ पर एक महिला अकेली खड़ी हैं, महिला को अपने घर जाने के  लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 15-03-2025 को रात्रि 11:07 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल बदरवास थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील रघुवंशी पायलेट नवल भिलाला ने मौके पर पहुँचकर बताया कि महिला को सांडर गाँव जाने के लिए रात्रि में कोई साधन नहीं मिल रहा था। महिला भूरी बाई यादव ने डायल 112/100 पर कॉल कर मदद मांगी थी।  डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से महिला को सांडर गाँव पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए महिला के परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।



Subscribe to our Newsletter