धोनी ने कहा था टेस्ट क्रिकेट से उब गया हूं : शास्त्री

मुम्बई । अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही अचानक संन्यास की घोषणा से जहां प्रशंसक हैरान हैं। वहीं उन्हें एक बार फिर से साल 2014 में कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी के अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात याद आ गयी। उस समय टीम के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री ने अब धोनी के संन्यास को लेकर अहम खुलासा किया है। शास्त्री के अनुसार धोनी ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से उब गये हैं और अपना बैग पैक करना चाहते हैं। शास्त्री ने कहा, ‘धोनी ने इंतज़ार नहीं किया। मैं उस समय कोच था। उन्होंने कहा, मुझे लड़कों से पांच मिनट बात करनी है। उस समय मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा था, इसलिए मैंने कहा ज़रूर बात कर लो। मुझे लगा कि वह कहेंगे, ‘ सभी ने अच्छा खेला पर इसके बजाय उन्होंने बस कहा कि धन्यवाद।’

शास्त्री ने साथ ही आगे कहा वह वहां आए तो उन्होंने कहा अभी एक टेस्ट मैच बाकी है। उन्होंने पांच मिनट का भाषण दिया इसमें कोई दिखावा नहीं किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि ‘मैं अपना बैग पैक करना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट से ऊब गया हूं। ’आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं अब नहीं खेलूंगा। आप जानते हैं, मैं सिडनी में नहीं रहूंगा पर मेरा समर्थन आपके पास रहेगा उस समय किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह आकर ऐसा कहेंगें। उसने 94 या 95 टेस्ट मैच खेले थे, ऐसे में कोई और होता तो अपना 100 वां टेस्ट खेलना चाहता पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। 


Subscribe to our Newsletter