
अंतिम ओवरों में टीम को जीत नहीं दिला पाये धोनी
Mar 31, 2025
गुवाहाटी । चेन्नई सुपर किग्स (सीएसके) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इस मैच में धोनी सातवें नबंर पर उतरे पर अपने पहले वाले अंदाज में नहीं दिखे। जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सीएसके को 12 गेंद में 39 रन जबकि अंतिम ओवर में 20 रनों की जरुरत थी पर वह उसे हासिल नहीं कर पाये और टीम को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाये पर ये पर्याप्त नहीं रहा। उन्होंने 19वें ओवर में एक चौका और छक्का लगाया पर अंतिम ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गये जिससे टीम के हाथ से जीत का अवसर निकल गया।
20वें ओवर में सीएसके को जीत के लिए 20 रन बचाने थे और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। संदीप ने पहली गेंद वाइड फेंकी। वहीं दूसरी गेंद में धोनी को आउट कर दिया। धोने ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया पर विकेट ले लिया. शिमरोन हेटमायेर ने बाउंड्री के पास कैच पकड़ लिया। इसके बाद की पांच गेंदों में सीएसके 12 रन ही बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा।