किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट्स का होगा निशुल्क वितरण
Jun 10, 2024
जयपुर । कृषि विभाग खरीफ की मुख्य फसलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के मिनिकिट बांटेगा और बड़ी बात यह है कि मिनिकिट निशुल्क दिए जाएंगे मूंग, मोठ, बाजरा और ढैंचा बीज मिनिकिट के लिए किसानों का चयन करने की प्रक्रिया चल रही है. इस बार किसानों का चयन एक समिति कर रही है ताकि चहेतों को मिनिकिट नहीं बांटे जा सकें।
प्रदेश में मूंग, मोठ, बाजरा और ढैंचा बीज के मिनिकिट बांटने के लिए इस बार चयन समिति का गठन किया गया ताकि किसी प्रकार का विवाद खड़ा नहीं हो. मिनिकिट लघु एवं सीमांत किसानों के अलावा महिला कृषकों को बांटे जाएंगे. इसमें भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, जिन किसानों को पिछले दो साल से बीज मिनिकिट नहीं बांटे गए हैं. सभी जिलों के लिए कृषि विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए हैं और उसी हिसाब से मिनिकिट बांटे जाएंगे. किसानों की माने तो ढैंचा बीच की बुवाई से खेत की उर्वरा क्षमता बढ़ती है. मानसून से पूर्व बुवाई शुरू कर दी जाती है. पौधों के दो से तीन फिट के होते ही इस पर हल चला दिया जाता है और यह जमीन में मिलकर बरसात के पानी से सड़ जाती है. इसके बाद अन्य फसलों की बुवाई की जाती है तो बेहतर उत्पादन मिलता है. इसे देखते हुए कृषि विभाग की ओर से हरी खाद के रूप में ढैंचा के मिनिकिट भी वितरित किए जाएंगे।