इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर फाइनल में पहुंचा, शारजहा वारियर्स को हराया

नई दिल्ली,। डेजर्ट वाइपर ने इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजहा वारियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को उसका मुकाबला दुबई कैपिटल्स से होगा। वाइपर्स ने लीग में 10 मैचों में से सात जीते और तीन हारने के साथ 14 अंकों और 0.141 के नेट रन रेट के टॉप पर रही। वे क्वालीफायर 1 में दुबई कैपिटल्स से पांच विकेट से हार गए थे, जिससे उन्हें क्वालीफायर 2 में जीत की स्थिति में आना पड़ा। क्वालीफायर 2 में शारजहा की ओर से जेसन रॉय ने 73 और करीम जन्नत के 23 रन की बदौलत 162 रन बनाए थे। जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से एलेक्स हेल्स ने 47, मैक्स होल्डन ने 48 तो सैम कुरेन ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच जीतने के बाद डेजर्ट वाइपर के कप्तान सैम कुरेन ने कहा कि फाइनल में पहुंचकर और दुबई में वापस आकर खुशी हुई। शारजाह के शीर्ष छह खिलाड़ी खतरनाक हैं और हम जानते थे कि हमें शुरुआती विकेट लेने होंगे। आमिर को श्रेय जाता है, वह लगभग हर खेल में हमें शुरुआती विकेट दिलाते रहे हैं। जेसन ने अंत में वास्तव में अच्छा खेला। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने एलेक्स हेल्स ने कहा कि अच्छा लग रहा है, पिच वास्तव में अच्छा खेल रही थी और खुशी है कि लक्ष्य का पीछा करने का समय अच्छा रहा। जब हमने गेंदबाजी की तो पहले 3-4 ओवरों में यह थोड़ा रुका हुआ था, इसलिए हमें पता था कि जब हम बल्लेबाजी के लिए आए तो हमें तालमेल बिठाना होगा। 

मैच गंवाने के बाद टिम साउदी ने कहा कि हमें पता था कि विकेट थोड़ी देर बाद फिसलेगा, लेकिन बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत थी। दुबई में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिलती है। पहली पारी में विकेट थोड़ा सा ही टिका था, लेकिन वाइपर्स के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जेसन ने बहुत अच्छा खेला। इस टीम का नेतृत्व करना शानदार रहा।


Subscribe to our Newsletter