दिल्ली वाले ध्यान दें फुल ड्रेस रिहर्सल पर एडवाइजरी जारी

Jan 23, 2025

नई दिल्ली । 26 जनवरी की परेड से पहले 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और कहा कि रिहर्सल का वही रूट होगा, जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि लोग किन-किन रास्तों से जानें से बचें, नहीं तो आप फंस सकते हैं। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल है और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड है। ऐसे में इन दोनों दिनों में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पर जरूर ध्यान दें। दिल्ली में कौन से रास्ते बंद हैं और उनकी जगह कौन से रास्ते से आप जा सकते हैं, इसको लेकर के दिल्ली पुलिस ने एक रूट मैप जारी किया है। दिल्ली में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। रिहर्सल का वही रूट होगा, जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है। परेड रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी।


Subscribe to our Newsletter