बांग्लादेश को नहीं बेचेंगे ऑटो मोबाइल के पार्ट्स दिल्ली के व्यापारियों ने किया बायकॉटदिल्ली वालों के लिए अगले 3 दिन खतरनाक

Dec 25, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि शीतलहर की संभावना को देखते हुए ठंड से सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (25 दिसंबर)  को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। जबकि अधिकतम तापामन 22 डिग्री रहने की संभावना है। 30 दिसंबर तक तापमान में कमी के आसार कम हैं। दिल्ली में 26, 27 और 28 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

हालांकि 30 दिसंबर तक लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश हुई और दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई। अधिकतम तापमान 20।8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है। न्यूनतम तापमान 9.9 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है। 37 निगरानी स्टेशनों में से दो (मुंडका और नेहरू नगर) ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 32 ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में और शेष ने ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया।    


Subscribe to our Newsletter