दिल्ली चेन्नई फ्लाइट की इन्दौर में इमरजेंसी लैंडिंग, मास्को से आ चेन्नई जा रहे यात्री के सीने में दर्द के चलते आपातस्थिति मे उतारा विमान

May 19, 2025

इन्दौर एक सनसनीखेज और हड़कंप मचा देने वाले घटनाक्रम के चलते दिल्ली से चेन्नई जा रहे विमान की इन्दौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। इन्दौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट को इस तरह आपातकालीन सूचना पर उतारने के चलते एक बार हड़कंप की स्थिति बन गई थी। इस इमरजेंसी लैंडिंग का कारण विमान में एक यात्री के सीने में दर्द होना बताया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार दिल्ली से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री मनोहरन पेरुमल नादर उम्र सैंतालीस साल निवासी कन्याकुमारी को सीने में दर्द उठा। वे मॉस्को से आकर इस फ्लाइट के जरिए चेन्नई जा रहे थे।

उनके द्वारा सीने में दर्द की शिकायत पर पायलट को इस इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई जिसके बाद फ्लाइट आपातकालीन स्थिति में इन्दौर एयरपोर्ट पर इंदौर लैंड की गई। वहीं इसकी सूचना पर इन्दौर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहले से ही डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस तैनात कर दी थी। जैसे ही फ्लाइट आई, एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने मनोहरन को एंबुलेंस से अस्पताल भेज वहां पूरी तरह उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज के बाद छुट्टी दे शाम को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया।


Subscribe to our Newsletter