यूपी वॉरियर्स को हराकर दूसरे नंबर पर पहली दिल्ली कैपिटल्स

मुम्बई । दिल्ली कैपिटल्स की टीम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर लीग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं पिछले मैच में उसे आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसने अब तक तीन मैच से दो मैच जीते हैं। इस सत्र में मिली दूसरी जीत से  कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 4 अंकों और नेट रन रेट नेट रन रेट -0.544 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम 4 और नेट रन रेट +1.440 के साथ ही नंबर एक स्थान पर चल रही है। आरसीबी और डीसी दोनो के ही बराबर 4-4 अंक है पर बेहतर नेट रन औसत होने के कारण आरसीबी नंबर एक पर जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है। आरसीबी टूर्नामेंट में अकेली ऐसी टीम है जो अभी तक नहीं हारी है। 

वहीं मुम्बई इंडियंस 2 अंकों के साथ ही दूसरे नंबर पर है। गुजरात जाएंट्स के भी 2 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे के अर्धशतक से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये। इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शैफाली वर्मा 26 और मेग लैनिंग 69 ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 65 रन बनाये। इसके बाद एनाबेल सदरलैंड ने 41 रनों की पारी खेल टीम को 1 गेंद और 7 विकेट शेष रहते जीत दिलाई। 


Subscribe to our Newsletter