दिल्ली कैपिटल्स ने बेटी के जन्म पर राहुल को बधाई दी

विशाखापत्तनम  दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल सहित सभी खिलाड़ियों ने बेटी के जन्म पर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को बधाई दी है। कैपिटल्स की ओर से इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी भेजा गया है। इसमें राहुल और अथिया की नवजात बेटी का स्वागत किया गया है। कैपिटल्स ने डीसी परिवार के विस्तार का जश्न शानदार अंदाज में मनाया, जिसमें कोच हेमंग बदानी, कप्तान अक्षर पटेल, मेंटर केविन पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स और जेक फ्रेजर मैकगर्क नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सभी क्रिकेटरों ने गोद में हाथ डाले हुए केएल राहुल और अथिया को शुभकामनाएं दीं। वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म हे बेबी का गाना मेरी दुनिया तू ही रे का संगीत भी बज रहा था। 

राहुल और अथिया ने इससे पहले सोशल मीडिया पर बच्चे की जन्म की बात कही थी। अथिया ने सोशल मीडिया में एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी बेटी के आगमन की घोषणा की है। उन्होंने दो हंसों की एक पेंटिंग भी भेजी है। इसमें एक संदेश लिखा था, एक बच्ची का आशीर्वाद मिला। गौरतलब है कि अथिया और राहुल की शादी साल 2023 में खंडाला में हुई थी। 


Subscribe to our Newsletter