जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में देरी, कंपनी पर लग सकता है करोड़ों का जुर्माना

Jun 26, 2024

बगैर नक्शा पास किए कार्गो और होटल प्रोजेक्ट पर काम शुरू, मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा  

ग्रेटर नोएडा,। यूपी के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में अब कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की ओर से एयरपोर्ट को चालू करने में सात माह की देरी की सूचना ने साफ कर दिया गया है कि एयरपोर्ट की देरी पर 90 दिन की देरी का ग्रेस पीरियड ही मिलेगा। इस ग्रेस पीरियड को बढ़ाने पर नायल कोई विचार नहीं करेगी। इसके ऊपर जितने भी दिन लगेंगे, हर रोज 10 लाख की पेनल्टी लगेगी। इस तरह एक माह की देरी होने पर करीब तीन करोड़ की पेनल्टी लगेगी। 

एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पूरा होने में सात माह की देरी है। इसमें तीन माह ग्रेस पीरियड हैं। चार माह की देरी पर 12 करोड़ का जुर्माना लगेगा। यमुना अथॉरिटी से लेकर प्रदेश सरकार तक यह मामला गरमा गया है। इसके चलते नायल (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों के साथ इस मामले की समीक्षा की थी। इसमें तीन माह से ज्यादा देरी होने पर ग्रेस पीरियड का लाभ न देने के बारे में कहा गया था।

समीक्षा में ही यह भी सामने आया कि बगैर नक्शा पास किए एयरपोर्ट की साइट पर कार्गो और होटल प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी कि इसके लिए नायल में नक्शे का आवेदन किया जा चुका है, लेकिन मंजूर नहीं मिली है। कंपनी ने नक्शा पास होने की मंजूरी का इंतजार किए बिना ही काम चालू कर दिया था। लिहाजा ये काम बंद कराया गया। 28 जून को प्रदेश के मुख्य सचिव एयरपोर्ट की साइट पर एयरपोर्ट की वर्क प्रॉग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा करने जा रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट के निर्माण में देरी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें देरी होने के और भी महत्वपूर्ण कारण सामने आ सकते हैं। 


Subscribe to our Newsletter