
धमकाने के आरोप में दीपका और बालको पुलिस ने की कार्यवाही
Apr 08, 2025
कोरबा जानकारी के अनुसार बालको पुलिस से फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी की शिकार चार महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था।
उक्त मामले में कथित आरोपियों पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा हैं की दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत भी लोन जमा करने के दबाव बनाने मामले में पुलिस ने दो कर्मचारियों पर अपराध पंजीबद्ध किया है। बालकोनगर अंतर्गत कुछ दोंदरो निवासी ने बैंक से 35 हजार रुपए लोन लिया था। सभी ने 30-30 हजार रुपए फ्लोरा मैक्स कंपनी में लगाए थे, लेकिन महिलाएं ठगी की शिकार हो गई। इससे वे परेशान हैं। पीडि़तों का कहना है कि मामला न्यायालय में है। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन के कर्मचारी लोन किस्त जमा करने के लिए फोन के माध्यम से दबाव बना रहे हैं। इस मामले में पीडि़तों ने बैंक कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने मामले में कथित आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में पीडि़ता मानिकपुर निवासी का आरोप है कि उसने एक बैंक से 50 हजार रुपए लोन लिया है। अब तक 13 हजार 250 रुपए जमा कर चुकी है। आर्थिक समस्या के कारण किस्त जमा नहीं कर पा रही है। इस मामले को लेकर बैंक के कर्मचारी व उसके साथी आए और लोन की किस्त जमा नहीं करने पर गाली-गलौज करते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड निरस्त कराने के साथ ही घर सील करने की धमकी दी। पुलिस ने उक्त मामले में भी कर्मचारियों पर जुर्म दर्ज कर लिया हैं।