तंजानिया में इमरात ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई

दारेस्सलाम,। करियाकू उपनगर में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मौत की संख्या संबंधी जानकारी दी। तंजानिया सरकार के मुख्य प्रवक्ता थोबियास मकोबा ने भी इस दुखद दुर्घटना के 10-दिवसीय बचाव अभियान को स्थगित करने की घोषणा की, जिसमें इमारत के मलबे में फंसे 85 से अधिक लोगों को बचाया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन द्वारा पिछले सप्ताह बुधवार को 20 शवों की अंतिम गिनती की घोषणा के बाद से नौ और शव बरामद किए गए हैं। चार मंजिला इस इमारत में दुकानें और अन्य व्यवसाय थे। यह 16 नवंबर को ढह गई थी। इसे तंजानिया की वाणिज्यिक राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है। शुरुआत में 13 लोगों की मौत की खबर थी। सरकार ने कहा था कि जब तक इमारत के अंदर फंसे सभी लोगों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक बचाव कार्य जारी रहेगा। हालांकि अब इस पर रोक लगा दी गई है। फंसे हुए लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं थी। 


Subscribe to our Newsletter