पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराई किशोरी की मौत

May 13, 2024

नई दिल्ली । पेट दर्द की शिकायत पर 7 मई यानी मंगलवार को स्वजन ने जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराई 16 वर्षीय किशोरी छाया की रविवार को मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि अस्पताल में सही इलाज न मिलने और दुर्व्यवहार की वजह से किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत को लेकर रविवार को किशोरी के स्वजन ने अस्पताल में हंगामा किया। साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर व उत्तर प्रदेश व आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत भी की। विजय नगर के भूण भारत नगर की रहने वाली छाया कि मां मधु ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री छाया की तबीयत खराब थी।

जिस पर 7 मई यानी मंगलवार को छाया को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसका इलाज चल रहा था। बताया गया कि उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। उसको रक्त की जरूरत है। जिसके बाद मधु के भाई किट्टू ने किशोरी के लिए रक्त दिया था। आरोप है कि किशोरी को वह खून नहीं चढ़ाया गया। आरोप है कि जब सही इलाज न मिलने की शिकायत अधिकारियों और चिकित्सकों से की गई तो कहा कि ये लड़की ड्रामा कर रही है। इसे कुछ नहीं हुआ है यह मानसिक रूप सेपरेशान है।


Subscribe to our Newsletter