होटल के कमरे में पंखे पर लटकती मिली युवती की लाश, साथी युवक फरार, मामला प्रेम प्रसंग का
Apr 29, 2024
इन्दौर होटल में कमरे के दरवाजे को पुलिस ने तोड़ा तो वहा एक चौवीस वर्षीया युवती का शव दुपट्टे में बंधा पंखे पर लटका मिला। मामला पीथमपुर थाना क्षेत्र की होटल वाटिका का है युवती किसी जुनैद नामक युवक के साथ होटल में रूकी थी । युवक व युवती महूगांव जिला इंदौर के निवासी थे। युवती हिन्दू समुदाय से थी और पुलिस के अनुसार युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। फिलहाल युवक फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार उनके परिजनों को भी विगत पांच साल से उनके बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग की जानकारी थी।
फिलहाल पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है। सीएसपी अमित कुमार मिश्रा के अनुसार युवती के फांसी लगाने की सूचना के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी होटल वाटिका पहुंचे थे। कमरे के दरवाजे को पुलिस ने तोड़ा तो वहां से चौबीस वर्षीया युवती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटका मिला और युवती किसी जुनैद नामक युवक के साथ आकर होटल में रुकी थी, साथ आया युवक जुनैद फरार था। पूछताछ में पुलिस के सामने यह जानकारी आई है कि दोनों एक दूसरे को पांच वर्षों से जानते थे।
साथ-साथ महू कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम हो गया। मामले में बताया जा रहा है कि युवती ने युवक द्वारा शादी नहीं करने के चलते यह कदम उठाया है। वह जुनैद पर लगातार शादी का दबाव भी बनाती रहती थी लेकिन जुनैद किसी न किसी बहाने से टाल देता था। आखिरकार दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली।