कारोबार में निवेश और ब्रांड प्रमोशन से करोड़ों कमा रहे क्रिकेटर
Ags 26, 2024
मुम्बई । आजकल क्रिकेटर मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी धन कमाने और निवेश में माहिर हैं। इसमें पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर दोनो ही शामिल हैं। इनका लक्ष्य खेल के बाद अपना भविष्य सुरक्षित करना है। इसके लिए ये क्रिकेटर विभिन कंपनियों में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न खेलों में टीमें भी इन्होंने खरीदी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह एमएस धोनी ने आईपीओ-बाउंड ज्वैलरी मेकर ब्लूस्टोन में हिस्सेदारी खरीदी है जबकि वेंचर फंड पीक एक्सवी पार्टनर्स महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्पोर्ट्स शू स्टार्टअप में हिस्सेदारी के लिए तैयार है। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स एथलीजर फर्म एजिलिटास स्पोर्ट्स में हिस्सेदारी ली है जिसकी स्थापना अभिषेक गांगुली ने की थी जो प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक थे।
खिलाड़ी अब एंडोर्समेंट के अलावा इक्विटी सौदों के साथ ही स्टार्टअप के संचालन में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सचिन कई ब्रांड को लॉन्च करने में भी सहयोग करते हैं। वहीं धोनी ने कई तरह के व्यवसायों में निवेश किया है, जिसमें ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस, बेंगलुरु स्थित फिटनेस स्टार्टअप आदि शामिल हैं। इसके अलावा खिलाड़ी कई ब्रांड का प्रमोशन कर विज्ञापन से ही साल में करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं। इसके साथ ही रियल स्टेट और होटल चैन सहित कई अन्य कारोबार भी चला रहे हैं।