चचेरे भाई ने की दो बहनों की गला रेत कर हत्या, चाचा-चाची को भी किया घायल

Jan 23, 2025

-हत्या कर आरोपी और उसका साथी फरार, पुलिस कर रही तलाश

हाथरस,। यूपी के हाथरस जिले में आशीर्वाद धाम कॉलोनी में एक शिक्षक की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका ही रिश्ते का भतीजा जिसका नाम विकास है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। विकास और उसका साथी बुधवार रात शिक्षक छोटे लाल गौतम के घर पहुंचे। खाना खाने के बाद सब सो गए। इसी बीच रात के सन्नाटे में दोनों ने धारदार हथियार से 13 साल की सृष्टि और 7 साल की विधि का गला रेत कर हत्या कर दी। इसके साथ ही शिक्षक और उसकी पत्नी पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी हत्या करने के बाद से फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

हाथरस के एसपी ने कहा कि छोटेलाल गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को एक साथी के साथ उनके घर पहुंचा। रात करीब 9 बजे, सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सब सोने चले गए। रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बेटियों की मौत हो गई। वहीं शिक्षक छोटेलाल और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Subscribe to our Newsletter