सर्वमंगला चंद्रनगर जटराज कोरबा के वार्षिक सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन
Jan 03, 2025
कोरबा कोरबा अंचल सर्वमंगला चंद्रनगर जटराज कोरबा के वार्षिक सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने वार्ड और मोहल्ले के लोगों को कैलेंडर नववर्ष के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि सर्वमंगला जटराज सहित वार्ड के समूचे स्थानों में विकास कार्य माननीय उद्योग मंत्री के प्रयासों से कराए जा रहे है, यही वजह हैं कि समस्याओ का निराकरण हो रहा है। इसके अलावा बहुत सारे कार्य टेंडर कि प्रक्रिया में है, जो जल्द प्रारम्भ किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भूपेंद्र पटेल, अशोक पटेल, राजेंद्र पटेल, विष्णु प्रसाद, लक्मण पटेल, रामाधार पटेल, फिरूराम पटेल, राम कुमार राठौर, मनोज यादव नवीन ठाकुर,कपूर चंद पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।