निगमकर्मियों ने सांची पार्लर संचालक से की मारपीट

Okt 02, 2024

कर्मचारियों पर कार्रवाई की बजाए संचालक पर बना सरकारी काम में बाधा डालने का केस 

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर द्वारा सांची पार्लर संचालक के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो जारी हुआ है। इसके बावजूद निगमकर्मियों पर मामला दर्ज होने के बजाए उल्टे संचालक पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया गया है। इसको लेकर फरियादी ने गोविंदपुरा थाने में आवेदन भी देने का प्रयास किया लेकिन उसका आरोप है कि उसका आवेदन तक नहीं लिया गया जबकि वे सीसीटीवी फुटेज की सीडी लेकर थाने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक घटना 26 सितंबर सुबह की है जब संतोष साहू का भांजा आईएसबीटी स्थित अपने मामा के सांची पार्लर को खोलने पहुंचा तो स्थानी वार्ड के 25 दिवसीय सुपरवाइजर ने आकर डस्टबीन रखने को कहा। इस पर अरूण ने कहा कि वे रख देंगे। इसके बाद जब सुपरवाइजर दरोगा नावेद खान सहित सांची पार्लर के अंदर जाने लगे तो अरूण ने रोका। इस दौरान कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और सामान उठाने का प्रयास किया।

बाद में अरूण ने अपने मामा संतोष साहू को फोन लगाया और वे अपने भांजे सहित गोविंदपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया गया। ऐसे में साहू ने सीसीटीवी फुटेज मीडिया में वायरल कर दिए। संतोष का कहना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है और कर्मचारियों द्वारा लगातार अवैध वसूली के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है जबकि वे निगम द्वारा तय किए सारे नियमों को मानते आए है।

Subscribe to our Newsletter