बांग्लादेश की सेना से आर्मी चीफ को हटाने की साजिश! जनरल रहमान ने बनाया प्लान

ढाका,। बांग्लादेश की सेना में उथल-पुथल मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि बांग्लादेश की आर्मी चीफ वकार-उज-जमान का तख्तापलट करने की तैयारी चल रही है। आर्मी के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल फैजुर रहमान ने जनरल जमान की जगह लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अभी तक पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है। लेफ्टिनेंट जनरल रहमान को पाकिस्तान और जमात-ए-इस्लामी समर्थक माना जाता है। 

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि लेफ्टिनेंट जनरल रहमान ने बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के बीच अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की और सेना मुख्यालय में एक बैठक बुलाई थी, लेकिन जनरल वकार को हटाने के कदम का समर्थन करने के बावजूद बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति कम थी। इस कदम के बाद लेफ्टिनेंट जनरल रहमान को बांग्लादेश की सैन्य खुफिया डीजीएफआई की निगरानी में रखा गया है। बांग्लादेश पर नजर रखने वाले पर्यवेक्षकों ने स्थिति को तनावपूर्ण बताया है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि ढाका में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिल सकता है। 

बांग्लादेश सेना के कई अधिकारियों के कथित तौर पर इस साजिश में शामिल होने के बारे में पता चला है। 10 जनरल ऑफिसर कमांडिंग के नाम सामने आए हैं। इनमें मेजर जनरल मीर मुशफिकुर रहमान शामिल हैं, जो वर्तमान में 24वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और चटगांव के एरिया कमांडर हैं। मीर मुशफिकुर लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर जाना चाहते हैं। 33वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और कोमिला बांग्लादेश के एरिया कमांडर मेजर जनरल अबुल हसनत मोहम्मद तारिक ने भी लेफ्टिनेंट जनरल रहमान का समर्थन किया है। 

बताया जा रहा है कि अन्य कथित साजिशकर्ताओं में 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और घाटैल के एरिया कमांडर मेजर जनरल हुसैन मुहम्मद मसीहुर रहमान, 66वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और रंगपुर के एरिया कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद कमरुल हसन, 10वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और कॉक्स बाजार के एरिया कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद असदुल्ला मिनहाजुल आलम और 10वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और जलालाबाद के एरिया कमांडर मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान शामिल हैं। 7वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी और बारिसल के एरिया कमांडर मेजर जनरल जहांगीर महमूदुल्लाह इमदादुल इस्लाम, 11वीं इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद मोअज्जम हुसैन, मेजर जनरल एसएम कमाल हुसैन भी कथित तौर पर साजिश का हिस्सा थे।


Subscribe to our Newsletter