
चीनी जासूस एच6 से संबंध........ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू आए विवादों में
Dec 17, 2024
लंदन,। ब्रिटेन के प्रिंस का विवादों से मानों पुराना नाता है, लेकिन इस बार कुछ हटके है। दरअसल अब ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू एक बड़े विवाद में फंसे हैं। उन पर आरोप है कि वे एक चीनी जासूस, जिसे एच6 के नाम से जाना जाता है, के संपर्क में थे। यह जासूस एक कारोबारी के रूप में काम करता था और झूठी जानकारी देकर ब्रिटेन के उच्च-स्तरीय लोगों, इतना ही नहीं शाही परिवार के सदस्यों से भी करीबी संबंध बना लिए थे।
2020 में प्रिंस एंड्रयू की जन्मदिन पार्टी में एच6 को आमंत्रित किया था। बताया गया कि शाही परिवार के एक सहयोगी ने उस चीन में संभावित निवेशकों के साथ काम करने की सिफारिश की थी। इसके बाद से एच6 ने अपनी पहुंच और मजबूत कर ली।
हालांकि, 2023 में तत्कालीन गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने एच6 को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताकर ब्रिटेन में प्रवेश पर रोक लगा दी। एच6 पर आरोप है कि वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए गोपनीय गतिविधियों में शामिल था।
प्रिंस एंड्रयू ने मुद्दे पर सफाई देकर कहा कि मुझे जैसे ही बताया गया कि वह व्यक्ति संदिग्ध है, मैंने उससे सभी तरह के संबंध तोड़ दिए। मैंने कभी कोई संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की, जिससे ब्रिटेन की सुरक्षा पर खतरा हो। वहीं ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5 अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।
जांच के मुख्य बिंदुओं की बात करें तो इसमें, क्या एच6 ने प्रिंस एंड्रयू या अन्य अधिकारियों को किसी भी प्रकार की रकम मुहैया कराई? क्या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक हुई? मामले की संवेदनशीलता को देखकर किंग चार्ल्स को भी इस पर ब्रीफ किया गया है।
कैमरन और थेरेसा मे के साथ मुलाकात
जांच में सामने आया कि एच6 ने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और थेरेसा मे से भी मुलाकात की थी। हालांकि, दोनों नेताओं ने जासूस होने की किसी भी जानकारी से इंकार किया है।
अब यह मामला ब्रिटेन के मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला ब्रिटेन की सुरक्षा नीति में खामियों को दिखाता है।