करीबियों के टिकट कटने से कांग्रेेस के दिग्गज नाराज!
Okt 16, 2023
- जिनकी सिफारिश की, उनके टिकट रोके या किए होल्ड
भोपाल, । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 230 सीटों में से 144 सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लेकिन इनमें अपने करीबी विधायकों के टिकट कटने या होल्ड होने से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित पार्टी तमाम दिग्गज नेता नाराज हो गए हैं। बताते हैं कि इस बार प्रत्याशियों के चयन में सिर्फ कमलनाथ की चली है। दिग्विजय और पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता अपने करीबियों को टिकट दिलाने में नाकाम रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे, भाई और भतीजेे को पार्टी ने टिकट दिया, लेकिन उनके करीबी दूसरे टिकट के दावेदारोंं को दरकिनार कर दिया गया। इसी तरह कांग्रेस के दिग्गज नेता अरूण यादव, सुरेश पचौरी और अजय सिंह अपने जिन करीबी दावेदारों को टिकट दिलाने चाहते थे, उन्हें कांग्रेस की पहली में अनदेखा कर दिया गया। दिग्विजय प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए कई दिनों से जुटे हुए हैं। उन्होंने लगातार हारने वाली एक-एक सीट पर जाकर फीडबैक लिया। उनके समर्थक दावेदार और मौजूदा विधायक अपनी सीट सुरक्षित मानकर निश्चिंत थे, लेकिन कांग्रेस की पहली सूची में दिग्विजय करीबी विधायकों और दावेदारों के टिकट कट गए या होल्ड कर दिए गए हैं। इसमें पहला नाम दिग्विजय के खास पन्ना जिले के गुन्नौर से विधायक शिवदयाल बागरी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने इस सीट पर जीवन लाल सिद्धार्थ को उम्मीदवार बनाया है। जीवनलाल सिद्धार्थ 2018 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे। हालांकि, कमलनाथ की करीबियों का कहना है कि शिवदयाल बागरी का टिकट इसलिए काटा गया, क्योंकि सर्वे में उनकी परफारमेंस रिपोर्ट खराब आई थी।
- इनके भी टिकट रोके
इसी तरह से पार्टी ने भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां पर पहले नंबर पर दिग्विजय गुट के रवींद्र साहू झूमरवाला का नाम चल रहा था। खुद दिग्विजय ने छह महीने पहले उनके चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया था। भोपाल की ही दक्षिण पश्चिम सीट पर दिग्विजय के खास एवं मौजूदा विधायक पीसी शर्मा का नाम भी होल्ड हो गया है। हालांकि, पीसी शर्मा का चुनाव लडऩा तय माना जा रहा था, लेकिन अब पार्टी के टिकट होल्ड करने से साफ है कि इस सीट पर पेच फंसा हुआ है। हम बता दें इसी सीट से संजीव सक्सेना टिकट मांग रहे हैं। उनका दावा है कि पिछले चुनाव में दिग्विजय ने उनको टिकट देने का वादा किया था। इसके अलावा दिग्विजय ने शुजालपुर से बंटी बना का नाम आगे बढ़ाया था, लेकिन पार्टी ने इस सीट को भी होल्ड कर दिया है। इसी तरह से अजय सिंह ने भोपाल नरेला विधानसभा से महेंद्र सिंह चौहान को टिकट देने की सिफारिश की थी। महेंद्र सिंह चौहान भी निश्चिंतता से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन उनकी जगह नरेला से मनोज शुक्ला को उतार दिया गया। इसके अलावा अरूण यादव और सुरेश पचौरी ने जिन-जिन करीबी दावेदारों को टिकट मांगे थे, उनके टिकट या तो रोक दिए गए या फिर होल्ड कर दिए गए हैं।