
यशवंत क्लब सचिव व पूर्व अध्यक्ष पर कांग्रेस नेता ने 10-10 करोड़ की मानहानि का लगाया दावा
Apr 08, 2025
इन्दौर विगत दिनों इन्दौर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब में नई सदस्यता को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव, और यशवंत क्लब के पदाधिकारियों छाबड़ा और गोरानी के बीच हुई बयानबाजी स्थानीय मीडिया की सुर्खियां बनी थी। अब इस मामले में यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी और पूर्व अध्यक्ष पम्मी छाबड़ा के खिलाफ कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने जिला कोर्ट में 10-10 करोड़ रुपए की मानहानि का फौजदारी परिवाद दायर किया है। जिस पर कोर्ट ने तुकोगंज थाने से प्रतिवेदन मांगा है। यादव ने जिला कोर्ट में धारा 356, 2, 3, 4 और 3, 5 बीएनएस में 10-10 करोड़ की मानहानि का दावा दायर किया है।
राकेश सिंह के एडवोकेट विकास यादव के अनुसार छाबड़ा व गोरानी ने यादव के साथ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। दोनों को नोटिस देकर माफी मांगने के लिए 15 दिन का समय दिया था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर दावा लगाया गया है। सीजीएम शशांक सिंह के निर्देश पर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश हर्षिता सेंगर ने मानहानि दावा रजिस्टर्ड करते हुए तुकोगंज थाने को प्रतिवेदन पेश करने को कहा है। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 20 जून नियत की गई है।