डॉ. पीयूष जैन को राष्ट्रपति पुरस्कार ग्रहण करने पर बधाई दी
Jan 21, 2025
इन्दौर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा भारत में खेल एवं शारिरिक शिक्षा को योगदान देने के साथ खेलो के विकास हेतु सक्रिय संस्था फिजीकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरूस्कार 2024 प्रदान किया गया। संस्था की और से यह पुरस्कार डॉ. पीयूष जैन ने ग्रहण किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि डॉ पीयूष जैन की इस उपलब्धि पर जैन समाज गौरवान्वित हैं।
इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जैनेन्द्र जैन आज़ाद जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या नरेंद्र वेद हंसमुख गांधी टीके वेद मयंक जैन मनीष अजमेरा प्रदीप बडजात्या एवं शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन, एवं संपादक रेखा जैन आदि ने डाॅ पियूष जैनेन्द्र को बधाई शुभकामनाएं दी।